PM Narendra Modi Dial Rohit Sharma: प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया से फोन पर की बात, किंग कोहली की कमी खलेगी, सूर्या के कैच की तारीफ

- VP B
- 30 Jun, 2024
PM Narendra Modi Dial Rohit Sharma: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 17 साल बाद आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाले पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से अलग-अलग बात की।
नई दिल्ली। PM Narendra Modi Dial Rohit Sharma: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 17 साल बाद आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाले पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से अलग-अलग बात की। रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी का आभार जताया। किंग कोहली से कहा कि आपकी टी20 में कमी खलेगी। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव के आखिरी ओवर में रोमांचक कैच की जमकर तारीफ की।
PM Narendra Modi Dial Rohit Sharma: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस जीत के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप से सन्यांस लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की तूफानी पारी के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की।