Pahalgam Terror Attack : पुंछ में आतंकी साजिश नाकाम, 5 IED, वायरलेस सेट बरामद, श्रीनगर-जम्मू जेलों की सुरक्षा बढ़ी
- Rohit banchhor
- 05 May, 2025
यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद दक्षिण कश्मीर में चल रहे व्यापक सर्च ऑपरेशन का हिस्सा है।
Pahalgam Terror Attack : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए सुरनकोट के जंगल में आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त किया। इस ठिकाने से 5 इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), जिनमें तीन टिफिन बॉक्स और दो स्टील की बाल्टियों में थे, के साथ दो वायरलेस सेट, यूरिया के पैकेट, गैस सिलेंडर, दूरबीन, और कपड़े बरामद किए गए। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद दक्षिण कश्मीर में चल रहे व्यापक सर्च ऑपरेशन का हिस्सा है।
Pahalgam Terror Attack : जेलों पर आतंकी हमले का अलर्ट-
खुफिया सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल आतंकियों के निशाने पर हैं, जहां कई हाई-प्रोफाइल आतंकी और ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) बंद हैं। इस खतरे को देखते हुए दोनों जेलों की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), जिसे 2023 में जम्मू-कश्मीर की जेलों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था, ने तैनाती बढ़ा दी है। CISF के डायरेक्टर जनरल ने श्रीनगर में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और आपात उपाय लागू किए।
Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले के बाद सतर्कता-
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सूत्रों का दावा है कि 22 अप्रैल के पहलगाम हमले में शामिल आतंकी दक्षिण कश्मीर के जंगलों में छिपे हैं। सूत्रों के मुताबिक, हमले के दौरान बैसरन इलाके में अन्य आतंकी मौजूद थे, जो कवर फायर देकर हमलावरों को बचाने की कोशिश कर रहे थे। खुफिया जानकारी के आधार पर अनंतनाग, कुलगाम, और पुंछ जैसे क्षेत्रों में ड्रोन और वीडियो सर्विलांस के जरिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
Pahalgam Terror Attack : सुरक्षा बलों की मुस्तैदी-
पुंछ के हरि मारोटे गांव में रविवार देर रात सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की संयुक्त कार्रवाई में यह ठिकाना पकड़ा गया। बरामद IED को मौके पर ही नियंत्रित विस्फोट से नष्ट कर दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों का कहना है कि यह ठिकाना हाल के दिनों में आतंकी गतिविधियों का केंद्र था, और इसकी बरामदगी से आतंकियों की बड़ी योजना विफल हुई है।

