Breaking News
:

नर्सिंग की परीक्षाएं हुई शुरू, धांधली और लापरवाही के लगे आरोप

NSUI leader Ravi Parmar has filed a complaint against the Madhya Pradesh Nurses Registration Council, alleging irregularities and bias in the ANM and GNM supplementary exams, with concerns about a single exam center in Gwalior.

NSUI leader Ravi Parmar has raised allegations of irregularities in the ANM and GNM supplementary exams conducted by the Madhya Pradesh Nurses Registration Council.

भोपाल। मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा बुधवार से एएनएम और जीएनएम पाठ्यक्रमों की पूरक परीक्षा आयोजित की जा रही है। एनएसयूआई नेता रवि परमार ने नर्सिंग की परीक्षा में धांधली और लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की हैं परमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में सिर्फ ग्वालियर चंबल संभाग के एक प्राईवेट पी.जी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्वालियर को परीक्षा केंद्र बनाया गया। वहीं हैरानी की बात यहा हैं कि पी.जी. नर्सिंग कालेज ग्वालियर के छात्र छात्राएं भी उसी परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा में शामिल थे। 

परमार ने कहा कि वहीं भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल कालेज रिसर्च (बीएमएचआरसी) को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था लेकिन वहां पर भी कई गड़बड़ियां सामने आएं परीक्षा के दौरान कोई आब्जर्वर ही नहीं था। वहीं केन्द्राधीक्षक भी छुट्टी पर था बीएमएचआरसी नर्सिंग कॉलेज में केंद्र अधीक्षक डॉ. हेमलता यादव हैं जो नेत्र विभाग की चिकित्सक हैं और नर्सिंग कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्यरत हैं आईएनसी दिशानिर्देशों के अनुसार, नर्सिंग की परीक्षा नर्सिंग के प्रोफेसर या वाइस प्रिंसिपल के निगरानी में आयोजित की जानी चाहिए थी।

लेकिन नर्सिंग काउंसिल द्वारा गलत तरीके परीक्षा आयोजित करवाई गई। रवि परमार ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के उप रजिस्ट्रार डॉ चंद्रप्रकाश शुक्ला जोकि खुद को उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के रिश्तेदार बताते हैं उनकी और नर्सिंग शिक्षा माफियाओं की सांठ-गांठ से नर्सिंग में अभी भी फर्जीवाड़ा चल रहा हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us