Breaking News
Download App
:

Noida Accident: दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत, पोल से टकराई कार, जानिए पुलिस ने क्या कहा...

"Three people, including two brothers, died in a car accident on the Noida-Greater Noida Expressway after their vehicle crashed into a pole. The accident is suspected to have occurred due to the driver falling asleep."

Noida Accident: दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत, पोल से टकराई कार, जानिए पुलिस ने क्या कहा...


Noida Accident: नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक कार पोल से टकरा गई। इस हादसे में दो सगे भाइयों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये सभी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद सुबह लौट रहे थे। पुलिस कहना है कि कार चालक को झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ होगा। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।


Noida Accident: नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के अंतर्गत मयूर चौराहे के सामने एक्सप्रेसवे पर टाटा टियागो (कार) पोल से टकरा गई। कार में तीन लोग सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो की पहचान ईशान व आर्यन पुत्र सुनील कश्यप निवासी पाम ओलंपिया (नोएडा एक्सटेंशन) के रूप में हुई है। इनके पिता सुनील कश्यप नोएडा अथॉरिटी में जेई के पद पर तैनात हैं।


Noida Accident: जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान एक्सप्रेसवे पर ज्यादा वाहन नहीं थे। कार की रफ्तार तेज थी और सीधे एडवरटाइजिंग पोल से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर थाना सेक्टर 126 पुलिस पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी युवक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। फिलहाल, झपकी आना हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस एक्सप्रेस में पर लगे सीसीटीवी को भी चेक कर रही है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us