MP News : पुलिस ने 4 शातिर चोरों को दबोचा, 27 लाख के जेवर और नकदी बरामद

MP News : जालौन। देहात थाना पुलिस ने एक बड़ी चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 27 लाख 44 हजार 800 रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर और नकदी बरामद की गई है। हालांकि, इस मामले में तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।
MP News : पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. असित यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव पाठक के निर्देशन में देहात थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि कचोंगरा में कुछ दिन पहले हुई बड़ी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की गई थी। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर मात्र सात दिनों में चार आरोपियों को पकड़ लिया गया।
MP News : पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर और नकदी बरामद कर ली। बरामद माल की कुल कीमत 27 लाख 44 हजार 800 रुपये आंकी गई है। चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।