CG News : चैन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, लाखों रूपए के आभूषण बरामद

- Rohit banchhor
- 02 Sep, 2025
पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा के सख्त निर्देश और त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने मामले को सुलझा लिया।
CG News : खैरागढ़। पानी मांगने के बहाने वृद्ध महिलाओं को निशाना बनाने वाले शातिर चैन स्नैचिंग गिरोह को पुलिस चौकी जालबांधा और साइबर सेल खैरागढ़ की संयुक्त टीम ने धर दबोचा है। इस गिरोह ने 21 अगस्त को ग्राम सलोनी में एक वृद्ध महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार होने की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा के सख्त निर्देश और त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने मामले को सुलझा लिया।
पुलिस की जांच के दौरान संदेह की सुई ग्राम करमतरा के दो युवकों मकसूदन साहू 21 वर्ष और ओमप्रकाश साहू 19 वर्ष पर आकर ठहरी। हिरासत में पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गया मंगलसूत्र और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। इसके अलावा, उनके कब्जे से भारी मात्रा में छिपाए गए आभूषण भी जब्त किए गए, जिनमें तीन सोने के लॉकेट, दो सोने के नेकलेस, चांदी के कड़े, अंगूठियां, बिछिया, ताबीज, करधन और पायल शामिल हैं। जब्त आभूषणों की अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
रायपुर, धमतरी और बालोद में भी थी सक्रियता
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने रायपुर, धमतरी और बालोद जिलों में भी कई चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है। यह गिरोह पानी मांगने के बहाने घरों में घुसकर महिलाओं को निशाना बनाता था। पुलिस ने मकसूदन साहू और ओमप्रकाश साहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2), 3(5) समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।