MP News : बिजली तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत, खेत में काम के दौरान हुआ हादसा

- Rohit banchhor
- 04 Sep, 2025
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
MP News : डबरा। ग्वालियर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के बिर्राट गांव में गुरुवार सुबह एक दुखद हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी। खेत में काम करने गए पिता गुलाब सिंह बघेल 55 वर्ष और उनके पुत्र 25 वर्ष की 33 केवी बिजली के तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना बिर्राट गांव में गुरुवार सुबह उस समय हुई, जब गुलाब सिंह बघेल और उनके 25 वर्षीय पुत्र अपने खेत पर काम करने गए थे। खेत में लगी मोटर को चालू करने के दौरान दोनों टूटी हुई 33 केवी बिजली की लाइन की चपेट में आ गए, जो खेत में पड़ी थी। करंट इतना तेज था कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना गांव वालों ने तुरंत पिछोर थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पिछोर थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए डबरा के सरकारी अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया, प्रारंभिक जांच में पिता-पुत्र की मौत बिजली के करंट से होने की पुष्टि हुई है। हम यह जांच कर रहे हैं कि बिजली का तार खेत में कैसे टूटकर गिरा और क्या इसकी जानकारी बिजली विभाग को पहले से थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।