MP News : लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर और कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 07 Aug, 2025
इंदौर और सिंगरौली जिले में दो अलग-अलग मामलों में रिश्वतखोरी के आरोप में एक जूनियर इंजीनियर और एक कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बार इंदौर और सिंगरौली जिले में दो अलग-अलग मामलों में रिश्वतखोरी के आरोप में एक जूनियर इंजीनियर और एक कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
बिजली कनेक्शन के लिए 10,000 की रिश्वत-
इंदौर में शिकायतकर्ता सूर्यकांत सोनोने ने अपने घर के लिए नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था। इस संबंध में जब उन्होंने जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र पाटकर से संपर्क किया, तो पाटकर ने कनेक्शन के लिए निर्धारित 10,000 के खर्च के अतिरिक्त 10,000 की रिश्वत की मांग की। सूर्यकांत ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की। लोकायुक्त की जांच में रिश्वत की मांग की पुष्टि होने के बाद एक ट्रैप दल गठित किया गया। आज, 7 अगस्त 2025 को सुभाष चौक स्थित कार्यालय में शैलेंद्र पाटकर को 10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त निरीक्षक रेणु अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की गई है।
सिंगरौली में जमीन बंटवारे के लिए 2,000 की घूस-
सिंगरौली जिले के देवसर तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर प्रेमलाल सिंह ने किसान कमल प्रसाद मिश्रा से जमीन बंटवारे का आदेश पारित करवाने के लिए 4,000 की रिश्वत मांगी थी। कमल प्रसाद ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त को की। लोकायुक्त पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज प्रेमलाल सिंह को 2,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।