रेलवे स्टेशन पर मेडिकल इमरजेंसी रूम ने बचाई गर्भवती महिला की जान...

- Rohit banchhor
- 28 Dec, 2024
औबेदुल्लागंज स्टेशन के पास उन्हें तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन पर स्थापित किए गए इमरजेंसी मेडिकल रूम ने अपनी उपयोगिता साबित की है। हाल ही में तेलंगाना एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही एक गर्भवती महिला की तबियत अचानक खराब हो गई, लेकिन तत्परता से किए गए उपचार ने उनकी जान बचाई। बीती रात गर्भवती महिला, शिवा पत्नी अंजार अहमद, तेलंगाना एक्सप्रेस (12723) में हैदराबाद से नई दिल्ली जा रही थी। रात के समय औबेदुल्लागंज स्टेशन के पास उन्हें तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई।
MP News : इस गंभीर स्थिति को देखते हुए वाणिज्य कंट्रोल ने तुरंत एसएस कमर्शियल अशोक नागर को सूचित किया। अशोक नागर ने तत्परता दिखाते हुए भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर स्थित इमरजेंसी मेडिकल रूम से संपर्क किया। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर पहुंची, हेड टीसी महेंद्र सिंह राजपूत और इमरजेंसी मेडिकल रूम की टीम ने महिला को मेडिकल रूम में ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया। इस दौरान महिला को ट्रेन में भी त्वरित उपचार दिया गया और फिर अस्पताल में भेजा गया।
MP News : डॉ. अमन मिश्रा और महिला कंपाउंडर द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से महिला की जान बचाई जा सकी। गौरतलब है कि यह इमरजेंसी मेडिकल रूम 24 दिसंबर को ही शुरू किया गया था, ताकि ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों की जान को खतरे से बचाया जा सके। भोपाल रेलवे स्टेशन पर शुरू किए गए इस मेडिकल रूम के कारण अब यात्री अपनी यात्रा के दौरान मेडिकल इमरजेंसी के समय तुरंत सहायता प्राप्त कर सकते हैं।