Manipur: असम राइफल्स की पोस्ट पर घात लगाकर हमला, चार जवान घायल; बढ़ाई गई चौकसी
Manipur: नई दिल्ली: मणिपुर के तेंग्नौपाल जिले में इंडो-म्यांमार अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट शुक्रवार सुबह उग्रवादियों ने असम राइफल्स की सुरक्षा चौकी पर घात लगाकर हमला कर दिया। यह हमला सैबोल गांव के पास बॉर्डर पिलर संख्या-87 के समीप हुआ, जो सीमा से बिल्कुल लगा हुआ संवेदनशील इलाका माना जाता है।
Manipur: सूत्रों के अनुसार, असम राइफल्स की तीसरी बटालियन के चार जवान इस हमले में घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। अचानक हुई अंधाधुंध गोलीबारी के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। हमले के तुरंत बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया और पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां इस हमले को सीमा-पार गतिविधियों से जोड़कर भी देख रही हैं, क्योंकि यह क्षेत्र म्यांमार आधारित उग्रवादी नेटवर्क के लिए सक्रिय रूट माना जाता है।
Manipur: रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि गश्ती दल पर पहले उग्रवादियों ने फायरिंग की, जिसके बाद जवानों ने नियंत्रणपूर्ण और सतर्कता के साथ जवाबी गोलीबारी की, ताकि क्षेत्र में मौजूद ग्रामीणों की सुरक्षा प्रभावित न हो। फिलहाल पूरे इंडो-म्यांमार फ्रंटियर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और निगरानी तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है। सुरक्षा बलों का कहना है कि उग्रवादी किसी भी हाल में पकड़े जाएंगे और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

