Breaking News
:

ICC की ताजा रैंकिंग जारी, हार्दिक टी20 में नंबर वन ऑलराउंडर, जानें बाकी खिलाडियों का हाल

ICC T20I Rankings

ताजा रैंकिंग में हार्दिक को नंबर वन टी20 ऑलराउंडर की उपाधि मिली है. आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में दमदार परफॉर्मेंस का फायदा मिला है

ICC T20I Rankings: खेल डेस्क: ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 ख़त्म होने के तुरंत बाद ही टी20 खिलाड़ियों की ताजा रैकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारत हरफनमौला हार्दिक पांड्या को बड़ा फायदा हुआ है. ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में हार्दिक को नंबर वन टी20 ऑलराउंडर की उपाधि मिली है. आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में दमदार परफॉर्मेंस का फायदा मिला है.    


ICC T20I Rankings: नंबर वन की दौड़ में हार्दिक ने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को पछाड़ कर उनसे नंबर वन का ताज छीना है. इस दौरान उन्हें दो स्थान और 9 अंकों के फायदा हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक ने बल्ले से आठ मैचों में 144 रन बनाये वहीं गेंद से 11 विकेट अपने नाम किये।  


ICC T20I Rankings: टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप 10 में फेर बदलाव हुआ हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (दूसरे ), ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस (तीसरे), जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (चौथे), बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (पांचवे) और इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन (आठवें) एक-एक पायदान का लाभ हुआ हैं।



तेज गेंदबाजों की रैंकिंग 

ICC T20I Rankings: T20I गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया (675 अंको) सात पायदान का फायदा हुआ है। और करियर के बेस्ट रैकिंग दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। 718अंको के साथ इंग्लैंड के आदिल राशिद टॉप पर हैं। 


वहीं T20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले जसप्रीत बुमराह 640 अंक के साथ 12 पायदान के फायदे के साथ वह ICC रैंकिंग ,में 12वें स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (635) चार पायदान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर हैं। 


स्पिनर्स 

ICC T20I Rankings: भारत के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव 654 अंक के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी, जो पांच स्थान के फायदे के साथ 15वे स्थान पर काबिज हैं। 


मेंस टी20आई ऑलराउंडर रैंकिंग

रैंकिंगटीमखिलाड़ीरेटिंगकरियर सर्वश्रेष्ठ रेटिंग
01भारतहार्दिक पंड्या222226 बनाम वेस्टइंडीज, गुयाना 2024
02श्रीलंकावानिन्दु हसरंगा222239 बनाम अफगानिस्तान, दांबुला 2024
03ऑस्ट्रेलियामार्कस स्टोइनिस211232 बनाम नामीबिया, एंटीगुआ 2024
04जिम्बाब्वेसिकंदर रजा210210 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर 2024
05बांग्लादेशशाकिब अल हसन206409 बनाम पाकिस्तान,मीरपुर 2015
06अफगानिस्तानमोहम्मद नबी205355 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर 2019
07नेपालदीपेंद्र सिंह ऐरी199199 बनाम बांग्लाेदश, सेंट विंसेंट 2024
08इंग्लैंडलियाम लिविंगस्टोन187206 बनाम पाकिस्तान, ओवल 2024
09साउथ अफ्रीकाएडेन मार्करम186212 बनाम भारत, ग्वाटेमाला 2024
10इंग्लैंडमोइन अली174224 बनाम साउथ अफ्रीका, कार्डिफ 2024


Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us