Lalu Yadav: लालू ने अपने लाल तेजप्रताप को पार्टी से निकाला, परिवार से भी किया बेदखल, जानें क्यों किया ऐसा

- Pradeep Sharma
- 25 May, 2025
Lalu Yadav: पटना। आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने अपने बेटे को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है। यही नहीं लालू ने ते प्रताप को परिवार से भी बेदखल कर
Lalu Yadav: पटना। आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने अपने बेटे को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है। यही नहीं लालू ने ते प्रताप को परिवार से भी बेदखल कर दिया है। आरजेडी चीफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर साफ कहा है कि अब परिवार और पार्टी में तेजप्रताप की कोई भूमिका नहीं है।
आरजेडी चीफ ने अपनी पोस्ट में कहा निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी, उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
क्या है मामला
दरअसल तेजप्रताप ने बीते दिन शनिवार 25 मई को ही अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि वो एक के साथ पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर भी शेयर की थी।
तेजप्रताप ने अपनी पोस्ट में कहा था मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे।
तेजप्रताप ने दी सफाई
हालांकि मीडिया में खबर चलने के बाद तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने सुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें।