KL Rahul: लीड्स टेस्ट के दूसरी पारी में शतक लगाने के बावजूद दुखी हैं केएल राहुल, यहां जानिए वजह

KL Rahul : नई दिल्ली/लीड्स : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने लीड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 137 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल के चेहरे पर पूरी खुशी नहीं दिखी। दरअसल, उनके मन में टेस्ट क्रिकेट से जुड़ा एक पुराना दर्द आज भी मौजूद है।
शानदार प्रदर्शन, फिर भी अधूरी खुशी
लीड्स टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने 42 रन बनाए और दूसरी पारी में जब टीम को एक ठोस स्कोर की जरूरत थी, तब उन्होंने 137 रन की जबरदस्त पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के सामने 350 रन का लक्ष्य रखा है, और अब मुकाबला अपने अंतिम दिन की ओर बढ़ चुका है। यशस्वी, शुभमन और ऋषभ पंत के बाद राहुल की यह पारी भारत की बल्लेबाज़ी में सबसे बड़ी और सबसे असरदार साबित हुई।
राहुल ने स्काई स्पोर्ट्स से साझा किया अपना मन का दर्द
राहुल ने अपनी इस शानदार पारी के बाद भी दिल का हाल बयान करते हुए कहा, “मैं अब सिर्फ रन बनाना चाहता हूं। एक समय था जब मैं शुरुआत तो करता था, लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदल नहीं पाता था, खासतौर पर टेस्ट में। अब मैं ज्यादा शांत हूं और नंबरों के पीछे नहीं भागता। मैं बस क्रिकेट का आनंद लेता हूं।”
राहुल का दर्द: टेस्ट औसत का दबाव
हालांकि, जब उनसे उनके टेस्ट औसत (35 से भी नीचे) के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने खुलकर स्वीकार किया कि यह बात उन्हें दुख देती है। “जब मैं अपने औसत को देखता हूं तो दुख होता है, लेकिन मैं अब उन नंबरों पर फोकस नहीं करता। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं उसे प्रभावी बनाना चाहता हूं। मैं भारत के लिए टेस्ट खेलना पसंद करता हूं और बचपन से यही मेरा सपना रहा है।”
KL Rahul : 2025 रहा है राहुल के लिए खास
साल 2025 अब तक केएल राहुल के लिए बेहतरीन रहा है। आईपीएल 2025 में भी उनका बल्ला जमकर बोला, और अब इंटरनेशनल लेवल पर भी वह निरंतर रन बना रहे हैं। इस साल उन्होंने न सिर्फ खुद को साबित किया है, बल्कि अपने आलोचकों को भी जवाब दिया है।