Jagannath Rath Yatra 2025 : तिथि को लेकर कन्फ्यूजन खत्म, 27 जून को निकलेगी भव्य यात्रा...

- Rohit banchhor
- 29 May, 2025
इस स्पष्टता के बाद श्रद्धालु अब उत्साह के साथ इस पवित्र आयोजन की तैयारियों में जुट गए हैं।
Jagannath Rath Yatra 2025 : पुरी। ओडिशा के पुरी में हर साल आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर इस बार तिथि के संबंध में भ्रम की स्थिति थी, जो अब स्पष्ट हो गई है। पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 26 जून 2025 को दोपहर 1:24 बजे शुरू होगी और 27 जून को सुबह 11:19 बजे तक रहेगी। चूंकि 27 जून को द्वितीया तिथि का सूर्योदय है, इसलिए जगन्नाथ रथयात्रा 2025 का आयोजन 27 जून, शुक्रवार को होगा।
रथयात्रा का धार्मिक महत्व-
जगन्नाथ रथयात्रा भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, जिसमें भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा तीन विशाल रथों पर सवार होकर पुरी की सड़कों पर नगर भ्रमण करते हैं। इस यात्रा में शामिल होने या रथ के दर्शन करने से भक्तों के पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-शांति प्राप्त होती है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस अवसर पर पुरी पहुंचते हैं, और रथ की रस्सी खींचकर पुण्य अर्जित करते हैं।
तिथि को लेकर भ्रम-
इस बार द्वितीया तिथि 26 जून को दोपहर में शुरू होने और 27 जून को सुबह तक रहने के कारण श्रद्धालुओं में कन्फ्यूजन था। कुछ लोग 26 जून को यात्रा की तारीख मान रहे थे, जबकि पंचांग के अनुसार सूर्योदय के आधार पर 27 जून को यात्रा का आयोजन तय किया गया है। इस स्पष्टता के बाद श्रद्धालु अब उत्साह के साथ इस पवित्र आयोजन की तैयारियों में जुट गए हैं।