IPL 2025: RCB ने KKR के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, जानिए प्लेइंग इलेवन सहित हर जरुरी अपडेट

कोलकाता/नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत आज 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एक शानदार टक्कर के साथ होने जा रही है। यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
पिछले सीजन की विजेता KKR अपने खिताब को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी, जबकि RCB अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीतने के सपने को हकीकत में बदलने की कोशिश करेगी। दोनों टीमों के नए कप्तान इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने के लिए बेताब हैं। टॉस में RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने बाजी मारी और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
कोलकाता की पिच और मौसम की चुनौती
ईडन गार्डन्स की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की दोस्त रही है, जहां बड़े शॉट्स और रनों की बरसात देखने को मिलती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग मिल सकती है, वहीं स्पिनर भी खेल में अहम भूमिका निभा सकते हैं। तेज आउटफील्ड के चलते बाउंड्री लगाना आसान होगा। हालांकि, मौसम इस मैच पर संकट बनकर मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 मार्च को कोलकाता में 80% संभावना के साथ बारिश और तूफान आ सकता है, जिससे यह मुकाबला प्रभावित हो सकता है या रद्द भी हो सकता है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इस हाई-वोल्टेज मैच में KKR के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर सभी की नजरें टिकी होंगी, जिन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल दिखाया था। उनका मुकाबला RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट से होगा। सॉल्ट पिछले सीजन में KKR के लिए खेल चुके हैं और अब RCB की जर्सी में नजर आएंगे। KKR की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, जो छह साल बाद IPL कप्तानी में वापसी कर रहे हैं। वहीं, RCB की अगुआई युवा रजत पाटीदार करेंगे।
नई ओपनिंग जोड़ी और टीम संयोजन
KKR की ओर से सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक की नई ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतर सकती है। नरेन की ओपनिंग रणनीति पहले गौतम गंभीर ने बनाई थी, लेकिन नए मेंटर ड्वेन ब्रावो के साथ कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। RCB में कोहली और सॉल्ट पारी की शुरुआत कर सकते हैं। KKR का मध्यक्रम रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल के भरोसे होगा। दूसरी ओर, RCB के पास देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन और क्रुणाल पांड्या जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं।
KKR vs RCB: हेड-टू-हेड आंकड़े
दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं। KKR ने 20 बार जीत हासिल की है, जबकि RCB 14 बार विजयी रही है। KKR का सर्वोच्च स्कोर 222 और RCB का 221 रहा है। इस आंकड़े से साफ है कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रहती है।
कहां और कैसे देखें लाइव?
फैंस इस रोमांचक मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD/SD और अंग्रेजी के लिए English 1 HD/SD चैनल उपलब्ध होंगे। मोबाइल यूजर्स जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। जियो यूजर्स 299 रुपये के रिचार्ज पर मुफ्त में मैच देख सकेंगे, वहीं अन्य यूजर्स को 149 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
दोनों टीमों के प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।