"India Champion" वाली खास जर्सी पहने विजय परेड निकालेगी भारतीय टीम, सैमसन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की तस्वीर

- VP B
- 04 Jul, 2024
चैम्पियन इंडियन टीम तड़के सुबह स्वदेश वापस पहुंच गई है. भारतीय टीम की विमान बारबडोस से सीधे दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर लैंड हुई.
India Champion: नई दिल्ली: कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्डकप जीत लिया है. इसके साथ ही 11 साल से चले आ रहे ICC ट्रॉफी का सूखा ख़त्म हो गया है. चैम्पियन इंडियन टीम तड़के सुबह स्वदेश वापस पहुंच गई है. भारतीय टीम की विमान बारबडोस से सीधे दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर लैंड हुई. एयरपोर्ट पर भारतीय टीम का जोरदार स्वागत हुआ. वहीं टीम के कुछ खिलाड़ी नाचते भी नजर आये जिनमें कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव भी शामिल थे.
India Champion: अब भारतीय टीम पीएम मोदी से मुलाकात कर मुंबई के लिए उड़ान भर चुकी है. मुंबई में आज शाम भारतीय टीम ओपन बस में नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड निकालेगी. चैम्पियन टीम इंडिया के लिए एक खास जर्सी तैयार की गई है. जिसे भारतीय खिलाड़ी विजय परेड के दौरान पहने नजर आएगी. इस खास जर्सी की तस्वीर संजू सैमसन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है.
India Champion: बता दें, संजू द्वारा शेयर इस जर्सी पर इंडिया के ठीक नीचे "चैम्पियन" लिखा हुआ है. बताया जा रहा है कि, भारतीय टीम आज विक्ट्री परेड के दौरान इसे पहने नजर आएगी. इस परेड के बाद भारतीय टीम का वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान किया जाएगा.