IND vs ZIM 5th T20 2024 : भारत ने जिम्बाब्वे को पांचवें टी20 में 42 रन से हराया, 4-1 से जीती सीरीज
- Rohit banchhor
- 14 Jul, 2024
IND vs ZIM 5th T20 2024 : हरारे। भारत ने जिम्बाब्वे को पांचवें टी20 मैच में 42 रनों से हरा दिया है, जिसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।
IND vs ZIM 5th T20 2024 : हरारे। भारत ने जिम्बाब्वे को पांचवें टी20 मैच में 42 रनों से हरा दिया है, जिसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। रविवार को हरारे में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए। भारत की ओर से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 58 रन बनाए।
IND vs ZIM 5th T20 2024 : बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल 5 गेंद में 12 रन, अभिषेक शर्मा 11 गेंद में 14 रन और कप्तान शुभमन गिल 14 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 56 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी की। रियान पराग ने 24 गेंदों में 22 रन बनाए जबकि संजू सैमसन ने 45 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल था।
IND vs ZIM 5th T20 2024 : जिसके बाद 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। मुकेश कुमार ने वेस्ली को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई। ब्रायन केवल 8 गेंदों में 10 रन ही बना सके। मारुमनी ने 24 गेंदों में 27 रन बनाए। डियन मायर्स ने 32 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि सिकंदर रजा 8 रन पर रन आउट हो गए। कैपबेल ने 4 रन और क्लाइव केवल 1 रन ही बना सके। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे की टीम को 125 रनों पर रोक दिया।
IND vs ZIM 5th T20 2024 : टीम में बदलाव
आखिरी मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव किए थे। रियान पराग और मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था जबकि खलील अहमद और ऋतुराज गायकवाड़ को आराम दिया गया था। जिम्बाब्वे ने एक बदलाव किया था और ब्रेंडन मवुता को टीम में शामिल किया था। भारत ने सीरीज का पहला मैच गंवाया था लेकिन इसके बाद टीम ने दमदार वापसी करते हुए लगातार चार मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।