IND vs BAN 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच के लिए BCCI ने 16 सदस्यों के स्क्वॉड का किया ऐलान, जानें किसे मिला मौका
IND vs BAN 2nd Test: खेल डेस्क: बांग्लादेश और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी है। भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट के स्क्वॉड में भी कोई बदलाव नहीं किया है। बांग्लादेश और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा।
IND vs BAN 2nd Test: ऐसे संभावना थी कि, दूसरे टेस्ट मैच के स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया जाएगा क्यों कि, अगले महीने भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं नवंबर महीने में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस लिए कयास लगाए जा रहे थे कि, वर्कलोड मैनेज करने के लिए बुमराह को आराम दिया जाएगा मगर अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
IND vs BAN 2nd Test: ये रही दूसरे टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्य टीम -
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
IND vs BAN 2nd Test: बता दें पहले टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, यश दयाल और कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया गया था। अब भारतीय टीम 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी हालाकिं दूसरे मुकाबले में भी इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल है।

