सरेंडर करने से पहले ही आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा गिरफ्तार, दफ़्तर लेकर पहुंची लोकायुक्त
भोपाल। मध्य प्रदेश में काली कमाई का एक अध्याय लिख चुके आरटीओ डिपार्टमेंट के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा को सरेंडर होने से पहले ही लोकायुक्त ने गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त पुलिस गिरफ्तार करने के बाद उन्हें पुराने शहर स्थित लोकायुक्त कार्यालय लेकर पहुंची है। जहां सौरभ शर्मा से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद लोकायुक्त सौरभ शर्मा को कोर्ट में पेश कर सकती है।
सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने बताया कि कोर्ट आते समय सौरभ शर्मा को हिरासत में लिया गया, हम आगे कोर्ट में अवैध गिरफ्तारी का आवेदन लगाने की तैयारी कर रहे है।बता दें कि सौरभ शर्मा के दफ्तर और घर पर की गई कार्रवाई में कई बेनामी संपत्ति मिली थी। इसके अलावा दीवार और जमीन में गड़ा हुआ सोना चांदी भी बरामद किया गया था। साथ सौरभ के करीबी की कार से मेंडौरी के जंगल में 52 किलोग्राम सोना और 10 करोड रुपए कैश भी मिले थे।
धनकुबेर सौरभ शर्मा लोकायुक्त के छापे के बाद से ही फरार था। हालांकि 27 जनवरी को अचानक भोपाल पहुंचकर सरेंडर के लिए स्पेशल कोर्ट में आवेदन दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने आज पेश होने के लिए कहा था। जब सौरभ शर्मा पेश होने के लिए कोर्ट जा रहे थे उससे पहले ही लोकायुक्त ने उन्हें धर दबोचा।

