ENG vs IND: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 घोषित, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

ENG vs IND: मुंबई/लंदन: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। यह मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में शुरू होगा। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इस टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। क्रिस वोक्स की वापसी हुई है, जो आखिरी बार दिसंबर में खेले थे, जबकि ब्रायडन कार्स पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट खेलेंगे। यह सीरीज इंग्लैंड के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के नए चक्र की शुरुआत होगी।
इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण इस बार कम अनुभवी है, क्योंकि जेम्स एंडरसन संन्यास ले चुके हैं, और जोफ्रा आर्चर व मार्क वुड चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में वोक्स और कार्स पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। कार्स का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की अनुपस्थिति भारत के लिए नुकसानदायक है, लेकिन भारतीय टीम की गहराई को देखते हुए वे मजबूत एकादश उतारेंगे और हर चुनौती का सामना करने को तैयार होंगे।
भारत ने आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। तब तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से जीता था। इसके बाद 2011, 2014, 2018 और 2021 में भारत इंग्लैंड दौरे पर गया, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सका। खासकर 2011 में, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत 4-0 से हारा था।
कब कब खेले जाएंगे मैच: पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स, दूसरा 2 जुलाई से बर्मिंघम, तीसरा 10 जुलाई से लॉर्ड्स, चौथा 23 जुलाई से मैनचेस्टर और पांचवां 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।