Dhamtari Accident : रफ्तार का कहर, मॉर्निंग वॉक पर निकले दो छात्रों को हाईवा ने रौंदा, दोनों की मौत...
- Rohit banchhor
- 20 Oct, 2024
इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और घटना के बाद हाईवा का चालक मौके से फरार हो गया।
Dhamtari Accident : धमतरी। जिले के ग्राम सलोनी में आज सुबह एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें मॉर्निंग वॉक पर निकले दो छात्रों को तेज रफ्तार रेत से भरी हाईवा ने कुचल दिया। इस हादसे में 14 वर्षीय नीरज ध्रुव और 13 वर्षीय योगेंद्र यादव की दर्दनाक मौत हो गई।
Dhamtari Accident : बता दें कि घटना के वक्त नीरज और योगेंद्र सड़क पर टहल रहे थे, तभी तेज गति से आ रही हाईवा ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। नीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।
Dhamtari Accident : दोनों छात्र कक्षा छठवीं और सातवीं के विद्यार्थी थे। इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और घटना के बाद हाईवा का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

