Breaking News
Download App
:

Delhi Grap 4 Restrictions: ऑनलाइन क्लास, डीजल गाड़ियों पर रोक, कंस्ट्रक्शन बंद: दिल्ली-NCR में GRAP-4 के सख्त नियम लागू

Delhi Grap 4 Restrictions

Delhi Grap 4 Restrictions: ऑनलाइन क्लास, डीजल गाड़ियों पर रोक, कंस्ट्रक्शन बंद: दिल्ली-NCR में GRAP-4 के सख्त नियम लागू

Delhi Grap 4 Restrictions:नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं। पिछले छह दिनों से राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। दिल्ली का औसत AQI 481 दर्ज किया गया, जबकि अशोक विहार और बवाना जैसे इलाकों में यह 495 तक पहुंच गया। सिर्फ दिल्ली ही नहीं, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों में भी हालात चिंताजनक हैं। नोएडा में औसत AQI 384, गाजियाबाद में 400, गुरुग्राम में 446 और फरीदाबाद में 320 रिकॉर्ड किया गया है। 

Delhi Grap 4 Restrictions:प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति को देखते हुए आज से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए यह कदम उठाया है। GRAP-4 लागू होने के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं की ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा कई अन्य प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं। 

Delhi Grap 4 Restrictions:GRAP-4 के तहत प्रतिबंध:
- दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक ट्रकों और आवश्यक सामान ले जाने वाले ट्रकों को छूट दी जाएगी। 
- दिल्ली के बाहर पंजीकृत लाइट कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। 
- बीएस-IV या उससे नीचे मानकों वाले हैवी कमर्शियल व्हीकल्स (HGV) को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

**कार्यालय और अन्य उपाय:**
- राज्य सरकारों को यह निर्णय लेना होगा कि सरकारी, नगरपालिका और निजी कार्यालयों में 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी जाए या नहीं। 
- ऑड-ईवन योजना लागू करने, ऑफलाइन कक्षाओं को पूरी तरह से बंद करने और 50% उपस्थिति जैसे आपातकालीन उपायों पर विचार किया जा सकता है। 

GRAP-3 के नियम भी रहेंगे प्रभावी:
- निर्माण और तोड़फोड़ से जुड़े सभी कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा। सीमेंट, प्लास्टर और टाइल्स कटिंग जैसे काम नहीं किए जा सकेंगे। 
- सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य पर भी रोक जारी रहेगी। 

स्वास्थ्य और सावधानियां:
- बच्चों, बुजुर्गों, सांस संबंधी समस्याओं और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है। उन्हें बाहरी गतिविधियों से बचने की हिदायत दी गई है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों से अनुरोध है कि प्रदूषण के इस संकट में सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। 

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us