CG News : CM विष्णुदेव साय ने GST 2.0 पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- अब GST का मतलब है Good and Simple Tax

CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में GST 2.0 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू किए गए GST सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि अब GST का मतलब 'Good and Simple Tax' है।
CG News : अपने संबोधन में सीएम साय ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसे दूरदर्शी प्रधानमंत्री मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले देश की अर्थव्यवस्था अस्थिर थी, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में भारत दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवीं और अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। GST 2.0 के सुधारों के साथ भारत को तीसरे स्थान पर ले जाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।
CG News : मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में GST लागू करना पीएम मोदी का ऐतिहासिक फैसला था, जिसने उद्योग और व्यापार को सरल बनाया। पहले चार स्लैब में बंटा GST अब दो स्लैब में लाया गया है, जिससे दैनिक उपयोग की वस्तुएं, कपड़े, जीवन बीमा, और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में सामान सस्ते होंगे। इस सुधार से प्रत्येक परिवार को औसतन 50 हजार रुपये की बचत होने की उम्मीद है।
CG News : कृषि क्षेत्र में GST 2.0 को वरदान बताते हुए साय ने कहा कि खाद को 5% स्लैब में लाया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों को विशेष लाभ होगा। इसके अलावा, लघु वनोपज की प्रोसेसिंग मशीनों पर भी कर में कमी से किसानों और छोटे उद्यमियों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि देश में हर साल बिकने वाले 9 लाख ट्रैक्टरों से 6 हजार करोड़ रुपये का लाभ होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के किसानों की भी हिस्सेदारी होगी।
CG News : सीएम साय ने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस 2025 पर GST सुधारों का वादा किया था, और मात्र 20 दिनों में इसे लागू कर दिया। यह सुधार छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के लिए आर्थिक समृद्धि का नया रास्ता खोलेगा।