MP News : किसान परिवार ने किया जहर सेवन, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी और बेटे अस्पताल में भर्ती, जानें क्या है वजह

MP News : छतरपुर। किसान की मेहनत पर कर्ज का पहाड़ टूट पड़ा, तो पूरा परिवार हताशा के आगोश में समा गया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम देरी में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां किसान ओम प्रकाश अहिरवार 35 वर्ष और उनका 4 वर्षीय मासूम बेटा रियान्ट ने जहर खाकर दम तोड़ दिया। पत्नी नंदनी 30 वर्ष और 8 वर्षीय बड़ा बेटा आदेश की हालत गंभीर बनी हुई है। वे जिला अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे हैं।
मृतक की मां तारा अहिरवार ने कर्ज के दबाव को ही मुख्य कारण बताया, जिसने परिवार को बर्बाद कर दिया। बता दें कि ओम प्रकाश ने मैसी ट्रैक्टर पर 70 हजार रुपये का लोन लिया था, लेकिन फसल की खराबी से किस्तें चुकाने में चूक गए। कंपनी के एजेंटों ने बार-बार फोन कर धमकियां दीं और घर आकर अभद्रता की।
बेटा तनाव में डूबा था, रात को खाना खाया तो सब ठीक लग रहा था। सुबह 4 बजे अचानक पेट में दर्द शुरू हो गया। ओम और रियान्ट तो बच न सके। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया, जिसमें जहर का सुराग मिला। नंदनी से पूछताछ में सुसाइड की पुष्टि हुई, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।