MP News : सीमेंट कंपनी की बस ने 3 श्रमिकों को रौंदा, 1 की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने की तोड़फोड़ और आगजनी

- Rohit banchhor
- 11 Sep, 2025
इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने ग्रीनको प्लांट में जमकर हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी की, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
MP News : नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। ग्राम खीमला के पास ग्रीनको कंपनी के प्लांट के समीप एलएनटी कंपनी की तेज रफ्तार बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने ग्रीनको प्लांट में जमकर हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी की, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
बता दें कि हादसा उस समय हुआ जब तीन श्रमिक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम पर जा रहे थे। एलएनटी कंपनी की बस ने तेज रफ्तार में उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में ग्राम अमरपुरा निवासी लच्छूराम रावत 28 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, अमरपुरा निवासी गोविंद 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। तीसरे श्रमिक, मगड़दा निवासी अनिल मीणा 18 वर्ष को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
हादसे की खबर फैलते ही मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने ग्रीनको प्लांट के बाहर चक्का जाम कर दिया और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थिति तब बेकाबू हो गई, जब गुस्साए लोगों ने प्लांट परिसर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी और हादसे में शामिल बस को आग के हवाले कर दिया। लपटों और धुएँ ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया, लेकिन इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ग्रामीण और परिजन अभी भी प्लांट के गेट के बाहर डटे हुए हैं और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।