CG News : बीएसपी प्लांट में निर्माण कार्य के दौरान मशीन गिरने से मजदूर की मौत
- Rohit banchhor
- 15 Nov, 2025
एसएमएस-2 में मेकॉन कंपनी के अधीन प्रोजेक्ट बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था।
CG News : दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट क एसएमएस-2 प्रोजेक्ट में शनिवार को एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें 35 वर्षीय मजदूर देवेंद्र चंद्राकर की मौत हो गई। हादसे के बाद खून से लथपथ शव को सेक्टर-9 अस्पताल की मरच्यूरी में रखा गया है। बता दें कि एसएमएस-2 में मेकॉन कंपनी के अधीन प्रोजेक्ट बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था।
इसी दौरान पेटी ठेकेदार एम. मोहन के अधीन काम कर रहे देवेंद्र चंद्राकर ऊपरी मंजिल तक ईंट पहुँचाने वाली मशीन के पास काम कर रहे थे। अचानक मशीन टूटकर नीचे गिर गई और उसकी चपेट में आने से देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज चोट लगने के बाद मजदूर मौके पर ही तड़पते हुए बेहोश हो गया।
तुरंत उसे सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही भट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

