CG News : कोल माइंस में दर्दनाक हादसा, डोंगमहुआ खदान में विस्फोट, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल...

- Rohit banchhor
- 18 Apr, 2025
जिंदल प्रबंधन से भी खदान में विस्फोट की प्रक्रिया और सुरक्षा उपायों की जानकारी मांगी गई है।
CG News : रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में जिंदल पावर लिमिटेड की डोंगमहुआ कोल माइंस में शुक्रवार को एक भीषण विस्फोट ने खनन क्षेत्र में सनसनी मचा दी। गारे पेलमा कोल माइंस में कोयला खनन के दौरान हुए इस हादसे में एक मजदूर आयुष बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर, चंद्रपाल राठिया और अरुण लाल निषाद, गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत ओ.पी. फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
CG News : पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 11 बजे उस समय हुआ, जब खदान में एक दर्जन से अधिक मजदूर कार्यरत थे। अचानक हुए विस्फोट से एक वैन, जिसमें तीन मजदूर बैठे थे, इसकी चपेट में आ गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि वैन का पिछला हिस्सा पूरी तरह उड़ गया, और पत्थरों की मार से तीनों मजदूर बुरी तरह प्रभावित हुए। अन्य मजदूरों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
CG News : घटना की सूचना मिलते ही तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विस्फोट खनन कार्य के दौरान हुआ, लेकिन इसके सटीक कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। जिंदल प्रबंधन से भी खदान में विस्फोट की प्रक्रिया और सुरक्षा उपायों की जानकारी मांगी गई है।