CG News : छत्तीसगढ़ के इस गांव में लिया अनोखा फैसला, Free Fire और PUBG गेम खेलने पर 5000 का जुर्माना, बताने वाले को 1000 का इनाम

CG News : राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक अंतर्गत गहिराभेड़ी ग्राम पंचायत ने मोबाइल गेम्स की बढ़ती लत को रोकने के लिए एक अनोखा और सख्त फैसला लिया है। ग्राम पंचायत ने घोषणा की है कि यदि कोई बच्चा Free Fire और PUBG जैसे ऑनलाइन गेम खेलते पकड़ा गया, तो उसके माता-पिता पर 5000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही, इसकी सूचना देने वाले व्यक्ति को 1000 का इनाम भी दिया जाएगा। इस नियम को लागू करने के लिए गांव में कोतवाल द्वारा मुनादी भी की गई है।
बच्चों को पढ़ाई और खेलकूद की ओर प्रेरित करने का प्रयास-
गहिराभेड़ी पंचायत की सरपंच बेदबाई पोर्ते ने बताया कि यह कदम बच्चों को मोबाइल गेम्स की बुरी लत से बचाने और उन्हें पढ़ाई, खेलकूद, और सकारात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा, “आजकल बच्चे दिनभर मोबाइल पर गेम खेलते रहते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई, मानसिक और शारीरिक विकास प्रभावित हो रहा है। यह छोटा सा प्रयास हमारी ओर से बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए है।”
सामुदायिक सहमति से लिया गया फैसला-
यह फैसला ग्राम पंचायत की बैठक में ग्रामीणों की सामूहिक सहमति से लिया गया है। गांव में हर महीने तीन बार मुनादी के जरिए इस नियम की जानकारी दी जाएगी ताकि सभी ग्रामीण और बच्चे इसे गंभीरता से लें। ग्रामीणों का मानना है कि मोबाइल गेम्स की लत से बच्चों को समय रहते बचाना जरूरी है, अन्यथा यह भविष्य में एक बड़ी सामाजिक समस्या बन सकती है।