MP News : गड़ा धन दिलाने का झांसा देकर व्यापारी से लूटे 17.5 लाख, चार आरोपी गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 02 Sep, 2025
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 14 लाख रुपये नकद और मोबाइल बरामद किए हैं।
MP News : खंडवा। मध्य प्रदेश जिले के हरसूद थाना क्षेत्र में गड़ा धन (खजाना) दिलाने के लालच में छत्तीसगढ़ के रायपुर के व्यापारियों से 17 लाख 50 हजार रुपये की लूट की वारदात ने सनसनी मचा दी है। खंडवा पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 14 लाख रुपये नकद और मोबाइल बरामद किए हैं।
खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपियों ने रायपुर के कुछ व्यापारियों को गड़ा धन में सोना मिलने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। विश्वास जीतने के लिए उन्हें सोने के कुछ टुकड़े दिखाए गए और दावा किया गया कि 50 लाख रुपये का सोना मात्र 20 लाख में दिया जाएगा। लालच में आए व्यापारी 18 लाख रुपये नकद लेकर हरसूद पहुंचे।
आरोपियों ने व्यापारियों को हरसूद के जंगल में बुलाया, जहां उन्हें एक टेरी में कुछ सिक्के दिखाए गए। जैसे ही व्यापारियों ने पैसे दिए, आरोपियों के साथियों ने तलवार और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। डर के मारे व्यापारी जान बचाकर भागे और पुलिस को सूचना दी। इस सुनियोजित साजिश में व्यापारियों से 17 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए गए।
सूचना मिलते ही हरसूद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों की जांच के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 14 लाख रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि इस ठगी के नेटवर्क और अन्य संभावित वारदातों का खुलासा हो सके।