CG Crime : 12 घंटे के अंदर नाबालिग चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी का सामान बरामद...
CG Crime : फकरे आलम, बचेली। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी गीता विश्वकर्मा के घर से चोरी की गई डायमंड नेकलेस, सोने-चांदी के आभूषण और सैमसंग कंपनी का 32 इंच एलईडी टीवी को बचेली पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर बरामद कर लिया।
CG Crime : घटना 27 सितंबर 2024 की रात की है, जब चोर ने घर का इंटरलॉक दरवाजा तोड़कर अलमारी से आभूषण और टीवी चोरी कर लिया। चोरी की कुल संपत्ति की कीमत 2,23,000 बताई गई है। शिकायत मिलने पर बचेली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
CG Crime : पुलिस ने छन्नूपारा, बचेली में एक संदिग्ध नाबालिग को हिरासत में लिया, जिसने चोरी की घटना स्वीकार की और चोरी की गई संपत्ति को अपने घर में छुपाकर रखने की बात बताई। चोरी किए गए डायमंड नेकलेस, सोने-चांदी के जेवरात और टीवी को बरामद कर लिया गया।
CG Crime : चूंकि चोरी की घटना एक नाबालिग के द्वारा की गई थी, उसे किशोर न्याय बोर्ड दंतेवाड़ा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मधुनाथ ध्रुव, स.उ.नि. ज्योति बंजारे, सोहन ठाकुर, प्रधान आरक्षक संतोषी ध्रुव और आरक्षक डमरू धर कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।