CG Accident : दो बाइक आपस में भिड़ी, एक की मौत, चार घायल...
CG Accident : कोंडागांव। जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत संबलपुर के पास दो मोटरसाइकिलों की आपस में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हादसे में दोनों बाइकों पर कुल पांच लोग सवार थे। कोंडागांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, हादसे में एक बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर, जगदलपुर रेफर कर दिया गया है। दूसरी बाइक पर सवार एक बुजुर्ग, एक महिला और एक युवक भी घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा संबलपुर के पास हुआ, और प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को टक्कर का कारण माना जा रहा है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में त्वरित कार्रवाई की।

