MP News : सपनों के डर ने छीनी जान, तीन महिलाओं के खौफ से जूझ रहा युवक, जहर पीने के बाद इलाज में मौत
MP News : खंडवा। अजब-गजब लेकिन बेहद दुखद मामला खंडवा से सामने आया है, जहां मानसिक बीमारी से जूझ रहे 25 वर्षीय युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। युवक का कहना था कि उसके सपनों में तीन–चार महिलाएं आती थीं, जो उसे लगातार परेशान करती थीं। इसी डर और मानसिक तनाव ने उसकी हालत बिगाड़ दी।
मृतक की पहचान रामदास पिता रामलाल (25) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से महाराष्ट्र के अमरावती जिले के धारणी तालुका स्थित सोनाभाटी गांव का रहने वाला था। वह फिलहाल खालवा क्षेत्र के अंबापाट में अपने मामा–बुआ के पास रह रहा था। बुधवार को खेत में मवेशी चराने के दौरान उसने कीटनाशक दवा पी ली।
तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे खालवा से खंडवा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई प्रकाश ने बताया कि रामदास लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ था।
वह बार-बार सपनों में महिलाओं के आने और परेशान करने की बात करता था। परिजन इसे बाहरी बाधा मानकर तांत्रिक उपचार भी करवा रहे थे, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

