CG Accident : खेत जोताई के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, दबने से चालक की मौत...

CG Accident : बालोद। जिले के पुरूर थाना क्षेत्र के चंदनबिरही गांव में शुक्रवार को एक दुखद हादसा सामने आया है। खेत में जोताई का काम करने के दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव में मातम छा दिया है। जानकारी के अनुसार, चंदनबिरही गांव में खेत की जुताई के दौरान चालक ट्रैक्टर से मिट्टी समतल कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।
चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी चालक को जिंदा नहीं बचाया जा सका। घटना की सूचना मिलते ही पुरूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।