Cartoon Network: क्या बंद होने वाला है कार्टून नेटवर्क? X पर ट्रेंड हो रहा #RIPCartoonNetwork, जानें वजह

- VP B
- 09 Jul, 2024
इस ट्रेंड के साथ ही लोगो का मानना है कि कार्टून नेटवर्क जल्द बंद होने वाला है. अब कंपनी ने इस मामले में एक बयान जारी कर इस मामले से पर्दा उठा दिया है.
Cartoon Network: मनोरंजन डेस्क: टीवी के सबसे लोक प्रिय चैनलों में से एक कार्टून नेटवर्क चर्चे में है. लोग कार्टून नेटवर्क पर आने वाले शो के क्लिप्स और इमेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा कर रहे है. साथ ही X पर #RIPCartoonNetwork भी ट्रेंड हो रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि क्या सच में कार्टून नेटवर्क बंद होने वाला है?.
Cartoon Network: इस ट्रेंड के साथ ही लोगो का मानना है कि कार्टून नेटवर्क जल्द बंद होने वाला है. अब कंपनी ने इस मामले में एक बयान जारी कर इस मामले से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इसे भ्रामक खबर बताया था.
Cartoon Network: बता दें कार्टून नेटवर्क बंद नहीं हो रहा है. RIPCartoonNetwork ट्रेंड होने के पीछे की वजह एक मुहीम है. दरअसल पिछले कुछ समय से कार्टून नेटवर्क कई परेशानियों से घिरा हुआ है. एनिमेशन की दुनिया के मुद्दों को लोगों तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया पर RIPCartoonNetwork ट्रेंड करावाया जा रहा है.
Cartoon Network: जानकारी हो कि, कार्टून नेटवर्क स्टूडियोज और वार्नर ब्रदर्स एनिमेशन के विलय और कोरोना महामारी के चलते कार्टून नेटवर्क को काफी घाटा उठाना पड़ा था. कंपनी के संचालकों को कई आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी. मगर अभी कार्टून नेटवर्क बंद नहीं होगा.
-फैंस के लिए खुशखबरी
Cartoon Network: कार्टून नेटवर्क के दर्शकों के लिए एक तरह की खुशखबरी है कि नेटवर्क बंद नहीं होगा. दर्शकों के कई यादें इस चैनल पर आने वाले कई प्रोग्राम से जुड़ी हुई है. जिनमें पवार टॉम एंड जेरी, पफ गर्ल, लूनी ट्यून्स, हैना-बारबेरा शो, स्कूबी-डू, क्विक ड्रॉ मैकग्रॉ, द फ्लिंटस्टोन्स, द जेटसन और जॉनी क्वेस्ट जैसे शो शामिल है.