Captain Rohit Sharma: भारत को चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा ने चखी बारबाडोस की मिट्टी माथे पर भी लगाया, लोग बोले वाह कप्तान साहब, ICC ने शेयर किया वीडियो

Captain Rohit Sharma: खेल डेस्क: भारतीय टीम ने 11 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतकर का ट्राफी का सूखा ख़त्म कर दिया है. भले ही फाइनल मुक़ाबले में कप्तान रोहित बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाएं हो मगर उन्होंने अपनी कप्तानी से देश वासियों का दिल जीत लिया है. भारतीय टीम उनके बदौलत ही यहां तक का सफर तय करने में कामयाब रही. ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम के सारे खिलाडियों की आँखों में आंसूं आ गए. कप्तान रोहित का इमोशन अलग ही आयाम पर था. उन्होंने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ ही बारबाडोस की पिच की मिटटी चखते और माथे पर भी लगाते नजर आए.