छत्तीसगढ़ से होंगे BCCI के नए कोषाध्यक्ष, औपचारिक ऐलान बाकी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट जगत के प्रमुख हस्ताक्षर प्रभतेज सिंह भाटिया भारतीय क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) के पूर्व प्रतिनिधि प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है। इस नियुक्ति की औपचारिक घोषणा 12 जनवरी को मुंबई में होने वाली BCCI की बैठक में की जाएगी। यह खबर उस समय आया है, जब BCCI के कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 4 जनवरी थी और इस पद के लिए केवल प्रभतेज सिंह भाटिया ने आवेदन किया।
किसी अन्य उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है, इसलिए यह लगभग निश्चित है कि भाटिया को निर्विरोध रूप से यह प्रतिष्ठित पद मिल जाएगा। बता दें, प्रभतेज सिंह भाटिया, प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के पुत्र हैं, जो छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पिता-पुत्र दोनों का क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव है, और इनके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ क्रिकेट ने नए आयाम छुए हैं। प्रभतेज ने इस क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने और विकास में अहम भूमिका निभाई है। प्रभतेज सिंह भाटिया का जन्म 1991 में रायपुर में हुआ था। उन्होंने शिमला में अपनी पढ़ाई की और फिर यूनाइटेड किंगडम में एक्सेटर विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) में फाइनेंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
प्रभतेज सिंह भाटिया का BCCI के नए कोषाध्यक्ष के रूप में चुनाव पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार के इस्तीफे के बाद हुआ है, जिन्होंने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनने के लिए यह पद छोड़ा था। इसके बाद BCCI ने इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की, जिसमें भाटिया एकमात्र उम्मीदवार के रूप में सामने आए।
BCCI के नियमों के अनुसार, प्रत्येक पदाधिकारी का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है, और वह अधिकतम तीन लगातार कार्यकाल तक सेवा दे सकते हैं। प्रत्येक कार्यकाल के बाद तीन साल का 'कूलिंग-ऑफ' पीरियड होता है। इसलिए, भाटिया का कार्यकाल 2025 तक रहेगा और इसके बाद वह फिर से चुनाव लड़ सकते हैं।"