सर्व आदिवासी समाज के बंद का दिखा व्यापक असर, संपूर्ण माकड़ी रहा बंद
रोशन सेन/माकड़ी: सर्व आदिवासी समाज के द्वारा माकड़ी में बंद का ऐलान किया गया। कथित तौर पर बस्तर की बेटी को बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक, मानसिक शोषण किया गया। इसके विरोध में सर्व आदिवासी /मूल निवासी सर्व समाज के द्वारा बंद का आह्वान किया गया।
यह लड़ाई सिर्फ आदिवासी बेटी के लिए नहीं बल्कि हम सब की बहन बेटियों के लिए है जिनका जीवन सुरक्षित बनाने के लिए हमें आगे आना होगा।



