पांच हजार रुपए की घूस लेते पकड़े गए एडीएम निलंबित
भोपाल। महज पांच हजार रुपए की घूस लेते पकड़े गए मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के एडीएम अशोक कुमार ओहरी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर की गई है। लोकायुक्त संगठन पुलिस की रीवा इकाई ने एक दिन पहले एडीएम ओहरी को उनके दफ्तर में पांच हजार रुपए की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।
मऊगंज की नईगढ़ी के ग्राम खूझ के रहने वाले रामनिवास तिवारी ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि मेरा प्रकरण राजस्व न्यायालय मऊगंज में बंटवारे का प्रकरण चल रहा है। एडीएम मेरे पक्ष में फैसला देने के एवज में बीस हजार रुपए की घूस मांग रहे थे। दस हजार रुपए मैं दे चुका हूं और दस हजार मांग रहे हैं। पुलिस के बिछाए जाल के अनुसार तिवारी फिर एडीएम के पास गए और कहा कि दस हजाररुपए नहीं हैं। पांच हजार और ले लीजिए।
एडीएम इसके लिए तैयार हो गए। उसके बाद तिवारी पुलिस की टीम के साथ एडीएम के दफ्तर गए। तिवारी ने जैसे ही पांच रुपए एडीएम को दिए, पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत एडीएम को निलंबित करने का आदेश दिया।
उसके बाद ओहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी है कि वे जमीन के नामंतरण, बंटवारा जैसे मामलों के निराकरण में गंभीरता बरतें। आमजन के हितों के साथ खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगा।

