ACB Raid : ACB की बड़ी कार्रवाई: रिश्वतखोर पटवारी 15 हजार रुपये लेते रेस्ट हाउस से गिरफ्तार
ACB Raid : बलरामपुर। जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी महेंद्र कुजूर को शंकरगढ़ रेस्ट हाउस में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह कार्रवाई सरगुजा ACB की टीम ने गुप्त सूचना और शिकायतकर्ता की मदद से योजनाबद्ध तरीके से की। इस घटना से तहसील कार्यालय और राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, महेंद्र कुजूर ने एक प्रार्थी से उसकी जमीन के सीमांकन के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रार्थी ने इसकी शिकायत ACB, अंबिकापुर से की, जिसके बाद ACB ने जाल बिछाया। गुरुवार को शंकरगढ़ रेस्ट हाउस में जैसे ही कुजूर ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। रिश्वत की राशि को केमिकल-लेपित नोटों के साथ जब्त किया गया और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
ACB के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वर्तमान में कुजूर से पूछताछ जारी है और उसके कार्यालय और निवास पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है ताकि अन्य संभावित अनियमितताओं का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुजूर ने पहले भी कई लोगों से सीमांकन और नामांतरण जैसे कार्यों के लिए रिश्वत की मांग की थी।

