Vice President Election 2025: बीजेपी हेडक्वार्टर में संसदीय दल की बैठक शुरू, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर लग सकती है मुहर, इन नामों की चर्चा

- Rohit banchhor
- 17 Aug, 2025
बता दें कि NDA ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत किया है।
Vice Presidential Election 2025 : नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक शुरु हो चुकी है। बता दें कि NDA ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत किया है।
यह बैठक दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में हो रही है। इस बैठक में PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल हैं। इस मीटिंग में उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार का नाम तय हो सकता है। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवार
1.आरिफ मोहम्मद खान (बिहार के राज्यपाल)
2.थावरचंद गहलोत (कर्नाटक के राज्यपाल)
3.आचार्य देवव्रत (गुजरात के राज्यपाल)
4.ओम माथुर (सिक्किम के राज्यपाल)
5.मनोज सिन्हा (जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल)
6.वीके सक्सेना (दिल्ली के उपराज्यपाल)
7.शेषाद्रि चारी (आरएसएस विचारक)
8.हरिवंश (राज्यसभा के उपसभापति)