UP News : खेलते हुए पानी से भरे गड्ढे में गिरी तीन बहनें, डूबने से हुई मौत

UP News : बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक मासूम खेल ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया। कोदरी गांव के एक पुल के पास बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में खेलते-खेलते फिसलकर गिर गईं। जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई।
बता दें कि यह हृदयविदारक घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई, जब तीन चचेरी बहनें प्रियांशी 7 वर्ष, दिव्या 6 वर्ष और लक्ष्मी 6 वर्ष गड्ढे के किनारे लुकाछिपी खेल रही थीं। तभी फिसलकर तीनों गड्ढे में जा गिरी।
पास खड़ी एक महिला ने देखकर शोर मचाई। ग्रामीण दौड़े, लेकिन गहराई और पानी की वजह से आधे घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।