UP News : आदमखोर भेड़िए ने दो ग्रामीणों पर किया हमला, बकरी को बनाया निवाला, मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट

- Rohit banchhor
- 14 Sep, 2025
यह तीसरी घटना है, जो वन्यजीवों के मानव पर हमलों की श्रृंखला को दर्शाती है।
UP News : बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक फिर से भयावह रूप धारण कर चुका है। शनिवार रात को दो अलग-अलग गांवों में भेड़ियों ने दो ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, जबकि एक घर के बाहर बंधी बकरी को भी अपना शिकार बना लिया। यह घटनाएं महसी तहसील और कैसरगंज थाना क्षेत्र में हुईं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। पिछले दो दिनों में एक 3 माह की मासूम बच्ची की भेड़िए द्वारा हत्या के बाद यह तीसरी घटना है, जो वन्यजीवों के मानव पर हमलों की श्रृंखला को दर्शाती है।
कैसरगंज थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली नरेश पुरवा में सारथी देवी 50 वर्ष घर के बाहर सो रही थीं। रात के अंधेरे में भेड़िए ने उन पर धावा बोल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। इसी तरह हरिराम पुरवा के मदन 35 वर्ष बरामदे में लेटे हुए थे, जब भेड़िए ने उनके सिर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। एक अन्य घटना में भेड़िए ने घर के बाहर बंधी बकरी को भी अपना निवाला बना लिया, जिससे पशुपालकों में भी चिंता बढ़ गई। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बीते गुरुवार देर रात महसी तहसील के भौंरी ग्राम पंचायत के बहोरवा गांव में एक जंगली जानवर ने मां के साथ सो रही 3 माह की बच्ची को निशाना बनाया और उसकी हत्या कर दी। यह घटना तीन दिनों में दूसरी ऐसी वारदात थी, जिसमें भेड़िए ने मानव जीवन पर प्रहार किया। परिजनों के अनुसार, बच्ची की मां भी घायल हुई, लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका। इस घटना ने ग्रामीणों को घरों के अंदर कैद होने पर मजबूर कर दिया है।
पिछले साल भेड़ियों के हमलों में 10 बच्चों और एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए थे। तब वन विभाग ने 6 भेड़ियों को पकड़ा था। अब नई घटनाओं के बाद वन विभाग ने गश्ती दलों का गठन किया है। भोपाल और बंगाल से विशेषज्ञ टीमों को बुलाया गया है, जो शनिवार को महसी पहुंचीं। ये टीमें थर्मल ड्रोन की मदद से भेड़ियों की तलाश कर रही हैं। वन अधिकारी ने बताया कि जंगल और गांवों के बीच बाड़ लगाने और जागरूकता अभियान चलाने की योजना है।