MP News : चोर ने कस्टडी से मचाया हंगामा, कॉन्स्टेबल को चकमा देकर फरार, एसपी ने किया सस्पेंड

- Rohit banchhor
- 15 Sep, 2025
आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं, लेकिन यह घटना विभाग की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
MP News : नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चोरी के आरोप में कस्टडी में लिया गया एक आरोपी ने आरक्षक को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया। इस लापरवाही पर एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं, लेकिन यह घटना विभाग की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
बता दें कि रविवार देर रात नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में एक युवक किसी घर में चोरी की कोशिश कर रहा था। इस दौरान हाथापाई में वह खुद घायल हो गया। सतर्क ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और तेंदूखेड़ा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लेने के बाद इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां पर निगरानी का जिम्मा आरक्षक प्रदीप डांगी को सौंपा गया था। लेकिन प्रदीप डांगी के बाथरूम जाने के कुछ ही पलों का फायदा उठाकर चालाक आरोपी ने अस्पताल से गायब हो गया।
जब तक पुलिसकर्मी लौटे, आरोपी का कोई सुराग नहीं बचा। आरोपी की पहचान अभी गोपनीय रखी गई है, लेकिन उसके फरार होने से इलाके में दहशत फैल गई है। फरार की सूचना मिलते ही पुलिस मुख्यालय में खलबली मच गई। एसपी ने बिना देर किए आरक्षक प्रदीप डांगी को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही, मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। एसपी ने कहा, कस्टडी में आरोपी की सुरक्षा और निगरानी विभाग की जिम्मेदारी है।
इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या आरोपी को भागने में किसी आंतरिक मदद का हाथ था या यह सिर्फ निगरानी में चूक थी। फिलहाल, नरसिंहपुर पुलिस की कई टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई हैं। अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है, और संदिग्ध ठिकानों पर नजर रखी जा रही है।