CG News : BSF की बड़ी कार्रवाई, 14 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक ध्वस्त

CG News : कांकेर। जिले में नक्सल मुक्त भारत के संकल्प को मजबूती देने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 47 बटालियन ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पखांजूर के जवानों ने भारी बारिश और दुर्गम रास्तों की चुनौतियों के बीच परतापुर थाना क्षेत्र के वाट्टेकल और परालमस्पी के घने जंगलों में नक्सलियों द्वारा बनाए गए 14 फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त कर दिया। यह स्मारक मृत नक्सली नागेश की याद में बनाया गया था।
47 बटालियन के कमांडेंट विजेंद्र नाथ गंगोली के निर्देश पर 12 जुलाई 2025 की रात को एक विशेष ऑपरेशन शुरू किया गया। बीएसएफ की टीमें वालेर नदी और कठिन नालों को पार करते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचीं। गश्त के दौरान जवानों को मृत नक्सली नागेश का स्मारक मिला, जिसे तत्काल उखाड़कर नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई ने नक्सलियों के मनोबल को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई।
नक्सली अपने मारे गए साथियों की याद में स्मारक बनाकर ग्रामीणों पर प्रभाव जमाने और अपनी विचारधारा फैलाने की कोशिश करते हैं। बीएसएफ की इस कार्रवाई ने न केवल इन स्मारकों को नष्ट किया, बल्कि नक्सलियों की इस रणनीति को भी झटका दिया। कमांडेंट गंगोली ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बीएसएफ की तैनाती के बाद से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।