CG NEWS: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी बाघों की संख्या, उदंती और गुरु घासीदास रिजर्व में पांच बाघिन लाने की मिली अनुमति…

CG NEWS: रायपुर। स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की 14वीं बैठक में गुरु घासीदास अभयारण्य तथा उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ाने पिछले वर्ष मध्य प्रदेश से आधा दर्जन टाइगर लाने का प्रस्ताव केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को भेजा गया था, जिस पर सहमति जताते हुए केंद्र सरकार ने एनटीसीए तथा मध्य प्रदेश पीसीसीएफ को पत्र भेजा है। इससे पहले एनटीसीए की टीम गुरु घासीदास अभयारण्य तथा यूएसटीआर का विजिट कर चुकी है। एनटीसीए से अनुमति मिलने के बाद टाइगर लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
CG NEWS: स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की 14वीं बैठक में यूएसटीआर में बाघों के लिए अनुकूल परिस्थिति होने की बात का उल्लेख करते हुए वहां बाघ पुनर्स्थापित करने कान्हा, पेंच तथा बांधवगढ़ से दो मादा और एक नर बाघ ट्रांसलोकेट कर लाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इसके अलावा गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व में वर्तमान में छह बाघों की मौजूदगी है, जिनका लिंगानुपात असंतुलित बताते हुए बांधवगढ़ से तीन बाघ लाने प्रस्ताव पास किया था।
CG NEWS: विभागीय अफसरों के अनुसार एनटीसीए की टीम यूएसटीआर तथा गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व का विजिट कर चुकी है। एनटीसीए के अफसरों ने बाघों के प्रे-बेस तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए वन अफसरों को सर्वे रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए थे। यूएसटीआर के साथ गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व ने सर्वे रिपोर्ट तैयार कर एनटीसीए के पास भेज दी है।