UP News: उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता पर चली गोली, कान छूकर निकली, आरोपी गिरफ्तारी

UP News: आगरा: आगरा के शाह मार्केट (हरीपर्वत) में बुधवार रात करीब 11:30 बजे डेयरी व्यवसायी और भाजपा नेता सुमित दिवाकर पर गोली चलाई गई। सुमित, जो भाजपा महानगर के कार्य निर्माण विभाग के सह संयोजक हैं, शाह मार्केट में एक दुकान पर अंडे खा रहे थे। अचानक एक युवक ने उन पर गोली चला दी, जो उनके कान के पास से छूकर निकल गई और टिन में जा लगी। सुमित लहूलुहान होकर गिर पड़े और बेहोश हो गए।
UP News: घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सुमित के चेहरे पर पानी डालकर होश में लाया और उन्हें थाना हरीपर्वत ले गए। बाद में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
UP News: सुमित के मित्र दीप विनायक ने बताया कि हमलावर शाह मार्केट निवासी सोहेल था, जिसके साथ पहले विवाद हो चुका था। इसकी शिकायत थाने में दर्ज थी और सोहेल के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई भी हुई थी। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि सोहेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें तैनात हैं।