Breaking News
:

UP News : यूपी को बीमारू राज्य से विकास का इंजन बनाया कारीगरों ने, CM योगी ने विश्वकर्मा एक्सपो में 12 नए ट्रेड्स जोड़े, 1.32 लाख करोड़ के ऋण वितरित

UP News

UP News : लखनऊ। भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 'विश्वकर्मा एक्सपो-2025' का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि परंपरागत 11 कारीगर ट्रेड्स के साथ अब 12 नए आधुनिक ट्रेड्स को जोड़ा गया है, जिनमें मोबाइल रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल गुड्स रिपेयरिंग, प्लंबिंग, कंप्यूटर रिपेयरिंग, सोलर पैनल रिपेयरिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, ब्यूटी एंड वेलनेस आदि शामिल हैं।


सीएम योगी ने कहा कि इन नए क्षेत्रों से युवाओं को आत्मनिर्भरता, आधुनिक तकनीक और वैश्विक बाजार से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश के कारीगरों और शिल्पकारों ने राज्य को बीमारू छवि से बाहर निकालकर देश का ग्रोथ इंजन बना दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा, "अब केवल वही लोग यूपी को बीमारू कह सकते हैं जो मानसिक रूप से बीमार हैं। उत्तर प्रदेश अब असीमित संभावनाओं वाला प्रदेश बन चुका है।"


UP News : ₹1.32 लाख करोड़ का ऋण वितरण


कार्यक्रम में कारीगरों, शिल्पकारों और उद्यमियों के लिए बैंकों द्वारा ₹1,32,000 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। सीएम योगी ने मंच से सीतापुर की शशि देवी को ₹2 लाख और लखनऊ की अंशु शर्मा को ₹9.5 लाख का ऋण प्रदान किया। इसके अलावा, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 12,000 कारीगरों को टूलकिट वितरित की गई, जिसमें लखनऊ के ऋत्विक कनौजिया और प्रियंका कुमारी को मंच से सम्मानित किया गया।


साथ ही, 111 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मुख्यमंत्री ने औरैया की शिवा दीक्षित, मथुरा की ज्योति सिंह, हमीरपुर के रोहित कुमार, बांदा के नंदबाबू पटेल, देवरिया के अमित कुमार गोंड, बहराइच के रजनीश कुमार तिवारी, अंबेडकर नगर की संध्या वर्मा, लखनऊ की श्वेता श्रीवास्तव, कानपुर की कविता मौर्या, उन्नाव के शशांक यादव और हापुड़ के रविंद्र निगम को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।


UP News : युवाओं को जॉब प्रोवाइडर बनाने का लक्ष्य


सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार का लक्ष्य युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है। उन्होंने बताया कि 2017 में जहां ₹100 जमा पर ₹44 का ऋण उपलब्ध था, वहीं अब यह अनुपात बढ़कर 62% हो गया है। अगले वित्तीय वर्ष तक इसे 75% तक ले जाने का लक्ष्य है।


UP News : ODOP ने दी नई पहचान


मुख्यमंत्री ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना की सराहना करते हुए कहा कि इसने यूपी को ₹1.86 लाख करोड़ के निर्यात के साथ वैश्विक मंच पर नई पहचान दी है। इस योजना ने लाखों युवाओं को रोजगार और प्रदेश को सम्मान दिलाया है। उन्होंने कहा कि मेरठ में क्रिकेट और फुटबॉल की सामग्री, आगरा में चमड़े का कार्य, और वाराणसी, मीरजापुर व भदोही में कार्पेट का हुनर विश्व स्तर पर सराहा जाता है।


UP News : नई तकनीकी ट्रेनिंग के लिए एमओयू


कार्यक्रम में रेलटेल इंडिया, जीएमआर, शाही एक्सपोर्ट्स, ऊषा इंटरनेशनल, लक्मे, मिस्टर ब्राउन, धोबीलाइट, ऐप्टेक, लाउंड्री लेजेंड, समाधान, महेश नमकीन, मिंडा सिल्का, केयर स्किल एकेडमी, अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर, रॉयल इम्पैक्ट, विजय इंडस्ट्रीज, श्याम सन्स, अजिमुत बिजनेस ऑन व्हील्स, जेडी वेलफेयर, ब्लैक पॉट्री फाउंडेशन, एचसीएल फाउंडेशन और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ तीन महत्वपूर्ण एमओयू साइन किए गए। ये संगठन कारीगरों को आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षित करेंगे।


UP News : विश्वकर्मा एक्सपो और ट्रेड शो से वैश्विक बाजार तक पहुंच


सीएम योगी ने बताया कि विश्वकर्मा एक्सपो 17 से 19 सितंबर तक चलेगा, जिसके बाद 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होगा। इसमें विश्वभर के खरीदार हिस्सा लेंगे। उन्होंने कारीगरों और उद्यमियों से इस अवसर का लाभ उठाकर अपने उत्पादों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के दृष्टिकोण को दोहराते हुए कहा कि ग्रामीण भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर से उत्तर प्रदेश न केवल विकास की राह पर अग्रसर है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us