रायपुर-अभनपुर के बीच चलेगी थ्री-फेज मेमू स्पेशल ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
रायपुर: रायपुर और अभनपुर के बीच अत्याधुनिक थ्री-फेज मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। यह ट्रेन ऊर्जा दक्षता, तेज गति और बेहतर सुविधाओं के साथ यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव देगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस आधुनिक ट्रेन को 31 मार्च 2025 से नियमित रूप से संचालित करेगा। इस ट्रेन में कुशन सीटें, बड़ी खिड़कियां, स्लाइडिंग दरवाजे, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी निगरानी और बायो-टॉयलेट जैसी सुविधाएं होंगी।
आठ कोच वाली यह ट्रेन अधिक यात्रियों को समायोजित करेगी, जिसमें प्रत्येक ड्राइविंग कोच में 226 और ट्रेलर कोच में 325 यात्री सफर कर सकेंगे। इसका एयरोडायनामिक डिजाइन, कम रखरखाव और ऊर्जा की बचत इसे खास बनाता है। ट्रेन नंबर 08835 का उद्घाटन सफर 15:30 बजे अभनपुर से शुरू होगा, जो 16:55 बजे रायपुर पहुंचेगी। 31 मार्च से सुबह और शाम दो-दो फेरे संचालित होंगे।
सुबह 9:00 बजे रायपुर से चलने वाली गाड़ी 68760 अभनपुर 10:10 बजे पहुंचेगी, जबकि शाम 16:20 बजे रायपुर से चलकर 17:30 बजे अभनपुर पहुंचेगी। वापसी में भी दो फेरे होंगे। किराया मात्र 10 रुपये रखा गया है, जो बसों की महंगी सेवा से राहत देगा। नवा रायपुर में काम करने वाले कर्मचारियों और अभनपुर-रायपुर आने-जाने वालों के लिए यह रहत की खबर है।

