परिचित व्यक्ति बनकर ठगी करने वालो का पर्दाफाश, खातों से मिला लाख का ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड

भोपाल। सायबर क्राइम में लोगो को ठगने के लिए अपराधी नए नए तरीके आपनाने लगे है। ऑनलाइन ठगी की वारदात का एक नया मामला सामने आया है जहाँ सायबर ठगो ने परिचित व्यक्ति बनकर हजारों रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले दो परिचित व्यक्तियों को खोजकर उनका मोबाइल नंबर लेते हैं। उसके बाद एक व्यक्ति को बिना वजह से बार-बार कॉल करके परेशान कर देते हैं जिससे वह व्यक्ति अपना मोबाइल बंद कर लेता है।
उसके बाद साइबर अपराधी दूसरे व्यक्ति को कॉल कर मोबाइल बंद करने वाले व्यक्ति के बारे में बताते हैं कि वह दुर्घटना का शिकार हो गया है उसका मोबाइल बंद है आप तत्काल पैसे खाते में डाल दीजिए। मोबाइल बंद होने की स्थिति में लोग घबराहट में आकर पैसे डाल देते हैं। क्राइम ब्रांच की सायबर विंग ने ऐसे ही दो ठगो को गिरफ्तार किया है जो परिचित व्यक्ति ठगी करते थे। ये आरोपी कॉल कर स्वयं को परिचित व्यक्ति बताकर जाल मे फसा देते है।
क्राइम ब्रांच को एक पीड़ित महिला ने शिकायत की थीं की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को परिचित बताकर उनसे इमरजेंसी का बोलकर ऑनलाईन धोखाधडी की गई है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने इस मामले की जाँच की और तकनिकी मदद से आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते में 5 दिनों में करीबन 5 लाख का ट्रांजेक्शन का भी पर्दाफाश कर दिया। नरसिंहपुर से गिरफ्तार आरोपी कमीशन लेकर अपना बैंक खाता सायबर ठगो को बेच दिया करता था। पुलिस ने बताया की सायबर ठगो द्वारा फ्रॉड राशि आरोपी बैंक खाता धारक पर्व प्रजापति के खाते में ट्रांसफर की गई थीं।