Pakistan News: पाकिस्तान में 4 दिन में तीसरा बड़ा आतंकवादी हमला, वजीरिस्तान की मस्जिद में ब्लास्ट

- Pradeep Sharma
- 14 Mar, 2025
blast in Waziristan mosque: पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज में बड़ा धमाका हुआ है। बता दें यह पिछले चार दिन में पाकिस्तान में हुआ तीसरा बड़ा
वजीरिस्तान (Pakistan)। blast in Waziristan mosque: पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज में बड़ा धमाका हुआ है। बता दें यह पिछले चार दिन में पाकिस्तान में हुआ तीसरा बड़ा आतंकवादी हमला है।
blast in Waziristan mosque: जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने बताया कि आजम वारसाक बाईपास रोड पर मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में नमाज के दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट हुआ, जिसे मस्जिद के चबूतरे पर लगाया गया था।
blast in Waziristan mosque: उन्होंने कहा, विस्फोट में जमीयत उलेमा इस्लाम-फ़ज़ल (जेयूआई) के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए। जेयूआई से जुड़े तीन अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि घायलों की पहचान रहमानुल्लाह, मुल्ला नूर और शाह बेहरान के रूप में हुई है।
blast in Waziristan mosque: अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट मस्जिद में मौलवी द्वारा तकरीर देने के लिए बनाए गए मंच में लगाया गया था। घायलों को वाना के जिला अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया, पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और सबूत इकट्ठा कर रही है।